करनाल – कुंजपुरा में दूषित पानी पीने से घर घर लोग बीमार

0
194

करनाल – कुंजपुरा में कई महीने से गलियों में सीवरेज डालने का काम ग्रामीणों के गले की फांस बनकर रह गया है l लोगों ने आज सुबह परेशान होकर बस स्टैंड के सामने जाम लगा दिया और सड़क पर बैठ गए l ग्रामीणों ने सरपंच और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए l  ग्रामीणों का कहना है कि हम हद से ज्यादा परेशान हो गए हैं एक तरफ सारे गांव की गलियां को एकसाथ तोड़कर रख दिया l  जबकि एक एक गली का काम पूरा होने पर, तब अगली गली का काम शुरू किया जाता , ऊपर से काम अत्यंत धीमी गति से चल रहा है l हर गली में आधा अधूरा काम पड़ा है पाइप डालने के बाद लोग अपने पैसा देकर मिटटी उठवाने को मज़बूर हैं क्योंकि गलियों में आने जाने के रास्ते बंद पड़े हैं या खराब हालत में हैं l हर तरफ गन्दगी का अम्बार लगा पड़ा है ऊपर से पीने का पानी भी गन्दा आ रहा है जिससे गांव में बीमारी फ़ैल गई है l जगह जगह पीने के पाइप टूटे पड़े हैं और जिस वजह से लोगों को गन्दा पानी पीने के लिए मिल रहा है l ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गन्दा पानी पीने से लोग घर घर बीमार पड़ें हैं गांव के अस्पताल में एक एक बेड पर दो दो मरीज पड़े हुए हैं पूरे गांव में उलटी दस्त की बीमारी ने घर कर लिया है l

ग्रामीणों ने बताया कि जब से यह काम चल रहा है लोग बदहाल जिंदगी जीने को मज़बूर हैं l  ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी कई बार शिकायत की है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ अजय , रजनी

सुशील कुमार ने बताया कि ये देखिये पानी आपको बोतल में नज़र आ रहा है क्या ये पीने लायक है इसमें गंदगी भरी पड़ी है सम्बंधित अधिकारियों को कई बार हम शिकायत भी कर चुके है लेकिन कुछ नहीं हुआ हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दो दिन में चार मौत हो चुकी है घर घर लोग बीमार हैं गांव की सुध लेने वाला कोई नहीं है l ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि हम बहुत तंग हो चुके हैं इस सरपंच को तुरंत बर्खास्त किया जाए l इसने पूरे गांव को परेशान कर रखा है l
ग्रामीण अजय कुमार ने गांव के सरपंच पर आरोप लगाया कि गांव में कई लाख का गबन हुआ है कागज़ों में ही चौपालों में वाटर कूलर और सोलर लाइटें लगाई गई हैं  जाकर देखिये कहीं कोई सुविधा नहीं है जबकि कागज़ों में ऐसी कई चीज़ें लग चुकी है सुविधा तो छोड़ों लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी की मूल जरुरत पूरी नहीं हो रही हर तरफ कूडे के ढेर, नालियां भरी पड़ी हैं जिन्हें कोई देखने वाला नहीं है l

रजनी ने बताया कि वह अभी अपने परिजन को यहाँ के अस्पताल में दाखिल करवाकर आई है l हर तरफ हैज़ा फैला हुआ है किसी डॉक्टर को कुंजपुरा का नाम लेने की जरूरत बस डाक्टर पहले ही समझ जाते हैं कि वहां तो हैज़ा फैला हुआ है l