नैनीताल-राज्य आंदोलनकारी 17 अगस्त को हल्द्वानी में करेंगे कुमाऊँ सम्मेलन

0
111

रिपोर्ट -कांता पाल/नैनीताल- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने आज बैठक कर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के लोग अपने हकों और जमीनों को बचाने की जंग लड़ रहे हैं । आन्दोलनकारियों ने कहा रोजगार से लेकर मूल निवास का सवाल अब भी बना हुआ है। सरकार ने इस दिशा में काम नहीं किया जिससे राज्य के पहाड़ी हिस्सों के लोग आज परेशान हैं। बैठक के बाद राज्य आन्दोलनकारियों ने फिर हुंकार भरते हुए सभी से अपील कर 17 अगस्त को हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊं सम्मेलन में प्रतिभाग कर राज्य हित में संघर्ष करने को कहा है। आन्दोलनकारियों ने कहा सरकार 10 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर अब तक मौन है। जिलाध्यक्ष गणेश बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी में हो रहे बड़े सम्मेलन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेताओं को भी बुलाया गया है ताकि राज्य के विकास के लिये काम हो सकें।