नैनीताल -देवखड़ी नाले की दीवार टूटने से हल्द्वानी के आवासीय क्षेत्र में तबाही

0
271

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है और कल देर रात हुई बारिश ने हल्द्वानी में तबाही मचाई हैं, देरखड़ी नाले के उफान पर आने से सुरक्षा दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई  और नाले का रुख आवासीय कॉलोनी की तरफ हो गया, लोगों के घरों में जलभराव हुआ, कई घरों में मलबा घुस गया, निजी स्कूलों की 2 बसें मलबे में दब गई। भारी बारिश की वजह से देवखड़ी नाले की सुरक्षा दीवार टूट गई और नाले का रुख आवासीय कॉलोनी की तरफ हो गया, लगभग 300 घरों में भारी जलभराव हुआ और लोगों का सामान बर्बाद हो गया, नाले की दीवार टूटने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली हर तरफ अफरा तफरी मच गई, गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, नाले के पास ही खड़ी दो स्कूल बसें मलबे में धंस गई, स्थानीय लोगों के मुताबिक दो तीन गाड़ियां यहाँ से बहती हुई नजर आई, चारों तरफ मालवा और भारी पत्थर बोल्डर नजर आए, डेढ़ घंटे में 160 mm हुई बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी।  नुकसान का जायजा लेने  नैनीताल सांसद अजय भट्ट मौके पर पहुंचे, उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की,  लोग आक्रोशित नज़र आये, सांसद अजय भट्ट ने कहा की 25 करोड़ से अधिक की लागत से देवखड़ी नाले का ट्रीटमेंट किया जाएगा, फिलहाल कुछ प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है।
उधर प्रभावित लोगों ने देवखड़ी नाले के स्थाई समाधान की मांग उठाई , उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन सालों से देवखड़ी नाले का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, लेकिन प्रशासन खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड देता है, उनकी हर रात खौफ के साये में कट रही है,बारिश का मौसम होते ही उनकी धडकने बढ़ने लगती हैं, प्रशासन को नाले की सुरक्षा दीवार का स्थाई समाधान ढूंढना होगा।