करनाल – हरियाणा में कांग्रेस को चाहिए बैसाखी का सहारा

0
91
करनाल- हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति पहले से काफी मजबूत दिखाई दे रही थी पर ऐसा क्या मज़बूरी या भय है कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से टिकटों के लिए समझौता करना पड रहा है l जैसा कि राहुल गाँधी ने स्पष्ट तौर पर इसकी वकालत की है  l इसके बाद कांग्रेस के अति उत्साहित कार्यकर्त्ता कहीं सदमें में तो नहीं आ जायेंगें l कहावत है कि नाच कूदकर बंदर बैठा माल खा गया शेख ,यानि जोर तो कांग्रेस के कार्यकर्त्ता लगा रहे हैं और बिना कुछ किये बनी बनाई खीर आम आदमी को परोसने से कांग्रेस के अंदर ही भगदड़ मच गई है l क्योंकि आम आदमी का हरियाणा में अभी कहीं भी जनाधार नहीं है , 2019 के विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी के सारे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी l लेकिन अब उन्हें बनी बनाई खीर परोसने से अपनी स्थिति मज़बूत करने का अवसर मिल जायेगा l इसीलिए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने तनिक देर लगाए बिना इस गठबंधन का स्वागत किया है l
आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता तो अपनी पार्टी के 90 सीटों पर उम्मीदवारों की तैयारी की बात कर रहे हैं l सूत्र बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 20 सीटों से कम पर समझौता न करने की बात कह रही है और कांग्रेस उन्हें 2-5 सीट देने की बात कह रही है l हरियाणा के चुनाव में हर क्षेत्रीय दल अपने दल बल के साथ कुरुक्षेत्र का युद्ध लड़ने के लिए आतुर हैं चाहे जनाधार हो या न, पर बन्दर घुरकी से ही सीट का जुगाड़ बनाने की तरकीब लगा रहे हैं l इसी तरह बीजेपी में भी चाहे यूपी हो या महाराष्ट्र हो ऐसे छोटे दल चुनाव के बहाने अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं l