नैनीताल- नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर

0
115

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- राम सेवक सभा और जिला प्रशासन ने समूचे उत्तराखंड में कुलदेवी के रूप में पूजी जाने वाली नंदा देवी महोत्सव की सभी तैयारियां जोरों पर है। जहां एक ओर नगर के मुख्य पर्यटक स्थलों में तोरण द्वार बनाए गए है तो दूसरी ओर नगर और मंदिर को विधुत मालाओं से सजाया जा रहा है। मेला परिसर में भी अस्थायी दुकानें बनाने का कार्य भी जारी है।
राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कमेटी द्वारा 122 वर्ष के अवसर पर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमे कुमाऊँ की संस्कृति के साथ पारम्परिक वेशभूषा में झांकियां निकालने के साथ पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर प्रांगण में पुलिस कर्मचारियों के साथ कमेटी की तरफ से वालिंटियर नियुक्त किए गए है। मेला परिसर में भी मनचलों पर सीसीटीवी से कड़ी नजर रखी जाएगी।