करनाल – हरियाणा में अबकी बार बहुमत या खिचड़ी सरकार

0
91

करनाल – हरियाणा के चुनाव में अब चंद दिन ही शेष बचे हैं और चुनाव प्रचार अब युद्ध स्तर पर जारी है l ऐसे में हर पार्टी अपने चुनाव प्रचार को तेज़धार देकर जनता से वोट की गुहार लगा रही है और बिना थके 18 से 20 घंटे प्रचार में लगी हुई हैं l हर पार्टी अपनी जीत का ढोल पीट रही है पर जिस प्रकार समीकरण बन रहे हैं, हर गुट दूसरे गुट को सिर्फ स्माइल फेस तक ही स्वीकार करता है l कांग्रेस को तो बड़ी मशक्कत के पश्चात् कुमारी सैलजा को मनाकर पहली राहुल की जनसभा की l  करनाल जिले के असंध हल्के में सैलजा के सपोर्टर उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी के प्रचार में राहुल गाँधी के आने के कारण पूर्व सीएम भूपेंदर सिंह हुड्डा को भी आना पड़ा पर कुमारी सैलजा ने उसी दिन ही हिसार की रैली में हुड्डा समर्थक उम्मीदवार की सभा में न जाकर किसी दूसरे उम्मीदवार की सभा में जाना उचित समझा l

वैसे अबकी बार हरियाणा में चुनाव जीतना इतना आसान नहीं जैसे उनके नेतागण जनता के बीच जाकर हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं क्योंकि हर पार्टी में भीतरघात का खतरा बना हुआ है और जिन टिकट चाहने वालों को टिकट नहीं मिला वह सिर्फ दिखावे के लिए ही अपनी अपनी पार्टियों में काम करते नज़र आते हैं l इसीलिए बीजेपी के उच्च स्तर के बड़े नेता हर छोटे शहर और कस्बों में रैलियां करने के लिए निकल पड़े हैं और जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि जो भी दस साल में कार्य हुए हैं  उनका लेखा जोखा दे रहे हैं  व आने वाले समय में और भी ज्यादा जिम्मेदारी के साथ प्रदेश के विकास को ओर आगे ले जाने के वादे कर रहे हैं l

जनता से संवाद के बाद अनुमान के मुताबिक यह बात नज़र आती है कि इस बार फिर से निर्दलीय उम्मीदवारों के सहारे से ही हरियाणा में नई सरकार सत्ता की सीढ़ियों पर चढ़ते नज़र आ रही है बीजेपी का नया नारा है एक बनाम अनेक कि मुख्यमंत्री किसी जाति का हो सकता है जैसे पहले पंजाबी फिर ओबीसी l इसकी एवज़ में कांग्रेस भी मुख्यमंत्री का चेहरा बताने से परहेज़ कर रही है l राहुल गाँधी ने असंध की चुनावी सभा में सबको पूरा सम्मान की बात कहकर जीतने के बाद मुख्यमंत्री के बारे में अपने पत्ते नहीं खोलकर स्पष्ट सन्देश दिया है कि चुनाव के पश्चात् कुछ भी संभव है l