करनाल- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतगणना का कार्य 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगा। प्रशासन द्वारा मतगणना के कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से पूरा करवाने के लिए डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडी मॉडल स्कूल, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा डीएवी पीजी कॉलेज में कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी मतगणना केंद्रों में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों के बारे में अवगत करा दिया गया है। इन सभी मतगणना केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की कड़ी नजर रहेगी। इस कार्य के लिए पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दी गई है। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। अगर किसी भी स्तर पर अधिकारी/कर्मचारी ने लापरवाही बरती तो नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी आरओ को आवश्यक हिदायत दे दी गई है और आरओ द्वारा मतगणना के लिए रिहर्सल का कार्य कर लिया गया है। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भी ड्यूटी के बारे में आवश्यक हिदायतें जारी कर दी गई है । इन मतगणना केंद्रों पर सभी अधिकृत ड्यूटी कार्ड लेकर पहुंचे। बिना ड्यूटी कार्ड के किसी को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा मतगणना केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि मतगणना के लिए पांचों विधानसभा में 15 टेबल लगाई जाएंगी, जिसमें 14 काउंटिंग टेबल और 1 आरओ टेबल होगी। मतों की गणना का कार्य राउंड वाईज किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि करनाल विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। इसी प्रकार से घरौंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना डीएवी कॉलेज में, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना एसडी मॉडल स्कूल (लाइब्रेरी हॉल)तथा असंध विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना एसडी मॉडल स्कूल व इंद्री विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होगी। मतगणना को लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि जिला की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मीडिया की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं। मीडिया सेंटर में एलईडी, कंप्यूटर, इंटरनेट की सेवा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मीडियाकर्मियों के बैठने की अच्छी व्यवस्था की गई है। मीडिया सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्ड के आधार पर ही प्रवेश किया जा सकेगा।