हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे

0
350
रिपोर्ट -8 अक्तूबर को आये नतीजों में बीजेपी ने पहले से अधिक बड़ी जीत दर्ज की l  बीजेपी को हरियाणा से साफ करने का नारा देने वाली कांग्रेस खुद ही साफ हो गई और सत्ता में आने के अरमान धरे के धरे रह गए l इस चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आ रही है का गुब्बारा कब और कैसे फूटा खुद कांग्रेसियों को भी पता नहीं चला l अति आत्मविश्वास ने कांग्रेस की लुटिया ही डूबा डाली l हरियाणा में कांग्रेस हुड्डा और सैलजा के दो गुटों में बंटी हुई थी ,जैसा कि चुनाव में भी टिकट बंटवारे के साथ ही तू तू मैं मैं शुरू हो गई थी l टिकट बंटवारे में हुड्डा अपनी मनमानी से अपने उम्मीदवारों को ज्यादा टिकट दिलवाने में कामयाब रहे और सैलजा के उम्मीदवारों को केवल कुछ ही सीट लेकर संतोष करना पडा l इसके बाद सैलजा ने बगावती तेवर दिखते हुए चुनाव कैम्पेनिंग से अपना हाथ पीछे खींच लिया और हुड्डा का खुलकर विरोध किया l इससे एस सी वोट जो पहले कांग्रेस के साथ नज़र आ रहे थे कांग्रेस से छिटकते नज़र आये और इसका जो गुबार बना उसका परिणाम कांग्रेस की हार का कारण बना जिससे न केवल हरियाणा बल्कि देश में कांग्रेस को बैकफुट पर आना पड़ा और कांग्रेस को अपने एलायंस के नेताओं से ही खरी खोटी सुननी पड़ी ,फ़ज़ीहत अलग हुई l
हरियाणा प्रदेश छोटा जरूर है पर इस राज्य से दिल्ली की सीमाएं तीन तरफ से मिलती हैं इसलिए केंद्र के लिए भी हरियाणा जीतना नाक का सवाल बन गया था क्योंकि अगर कांग्रेस हरियाणा में सरकार बना लेती तो पहले दिल्ली में आप सरकार केंद्र के लिए पहले ही सिरदर्द बनी हुई है इसीलिए तो खुद प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा की जीत को ऐतिहासिक करार दिया है और तीन मुद्दे जो विपक्ष सत्ता पक्ष पर वार करके भुना रहा था वह धराशायी हो गए और सिर्फ कांग्रेस का एजेंडा बनकर रह गए इन नतीजों का असर आने वाले महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव पर भी पड़ना निश्चित है l चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में योगी का नारा कटोगे तो बंटोगे ने कांग्रेस की हवा का रुख ही बदल दिया जिसका असर अगले राज्यों के चुनाव में भी नज़र आएगा l