नन्दलाल /शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में एक गांव में तेजी से फैल रहे खसरे की बीमारी ने
पूरे गांव में दहशत पैदा कर दी है। आलम ये है कि एक दर्जन से ज्यादा
परिवारों के लगभग सौ लोग खसरे की चपेट में आ गये है जिसमें सबसे ज्यादा
बच्चे शामिल है। खास बात ये है कि सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की
टीम ने मौके पर जाने की जहमत नही उठाई। फिल्हाल खसरे की बीमारी धीरे धीरे
पूरे गांव को अपनी चपेट में ले रही है।
शाहजहांपुर का कुलुम जुझारपुर गांव जहां इन दिनों खसरे की बीमारी ने अपने
पैर पसारना शुरू कर दिये है। यहां के एक दर्जन से ज्यादा परिवारों के
लगभग सौ लोग खसरे की चपेट में आ चुके है। इसमें बूढे बच्चे और महिलाओं
समेत युवा भी खसरे की चपेट में आ चुके हैं। सभी के जिस्म पर लाल लाल दाने
उभर आए है जिसके चलते सभी को तेज बुखार आ रहा है। खसरे की बजह यहां गांव
में फैली गन्दगी बताई जा रही है। हालांकि इतनी बड़ी तादात में लोगों के
खसरे की चपेट में आने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई लेकिन स्वास्थ्य
विभाग की कोई भी टीम अभी तक मौके पर नही पहंुची है। जिसके बजह से ये
बीमारी लगातार और लोगों को भी अपनी चपेट में ले रही है। वहीं स्वास्थ्य
विभाग के डाक्टर सिर्फ आफिस में बैठकर लोगों को खसरे से बचने की सलाह ही
दे रहे हैं।