नैनीताल- क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना बाबा नीम करोली के दर्शन करने पहुंचे

0
51

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- भारतीय खिलाड़ी भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना  कैंची धाम पहुँचे । कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन किए। सुरेश रैना से पहले कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी अब तक बाबा का आशीर्वाद ले चुके हैं। बाबा के दर्शन करने के बाद जब लौट रहे थे तो मास्क पहने हुए थे। कोई पहचान नहीं पाया जैसे ही गेट के बाहर आए। प्रशंसकों  ने उन्हें पहचान लिया फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लग गई  सुरेश रैना ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया भारतीय  खिलाड़ी विराट कोहली समेत फिल्मी जगत से जुड़े कई सितारे व नामी हस्तियां बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुके हैं।
इस दौरान कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि सुरेश रैना आज महाराज के दर्शन के लिए  कैंची धाम पहुंचे। सुरेश रैना ने मास्क पहना हुआ था जिस वजह से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। सुरेश रैना कैंची धाम के कार्यालय में जाकर भैय्यू दा से मुलाकात की और महाराज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सुरेश रैना को महाराज की तस्वीर व प्रसाद भेंट किया। सुरेश रैना ने बताया कि उनकी कई सालों से बाबा के दर्शन करने की मनोकामना आज पूर्ण हुई। बाबा का उनको आज बुलावा आया। उन्होंने कहा कि जल्द वो अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने कैंची धाम आएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और मन को शांति मिली।