रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- देहरादून में उपनल कर्मचारियों ने सचिवालय का कूच किया. प्रदर्शनकारियों ने परेड मैदान से सचिवालय की ओर कूच किया। परेड मैदान, कॉन्वेंट रोड से गुजरते हुए वे सचिवालय के पास पहुंचे। वहां पहले से बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इससे नाराज उपनल कर्मी वहीं सड़क पर धरना देकर बैठ गए। वही कुछ ही देर बाद मुख्य सचिव ने उनके प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय बुलाया। इस वार्ता में मुख्य सचिव ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव की वजह से आचार संहिता लागू है। इसलिए तत्काल इस विषय पर निर्णय नहीं किया जा सकता। 24 नवंबर के बाद मुख्यमंत्री के साथ उच्च स्तरीय बैठक कराई जाएगी। यह बैठक 25 नवंबर को हो सकती है, तब सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। करीब एक घंटे तक चली वार्ता में कोई ठोस समाधान तो नहीं निकल पाया, लेकिन आचार संहिता के पेंच को देखते हुए उपनल कर्मचारी भी सहमत हो गए।