करनाल -हरियाणा विधानसभा में पूंडरी के भाजपा विधायक का सोशल मीडिया पर दिया बयान खूब वायरल

0
324

करनाल – पूंडरी हलके के बीजेपी के विधायक का विधानसभा में बोलते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग उनके ऐसा बोलने का जमकर स्वागत करते हुए नज़र आ रहे हैं l कैथल के पूंडरी से पहली बार विधायक बने सतपाल जांबा के सोशल मीडिया पर वायरल बयान के बाद इस बात को लेकर चर्चा छिड़ गई  है। उन्होंने वीरवार को विधानसभा सत्र में बोलते हुए कुछ सोशल मीडिया वालों को ब्लैकमेलर बताया। विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया के पत्रकारों पर अंकुश लगना चाहिए  ,वे  छोटी-छोटी बातों पर प्रचार करने के नाम पर पैसे मांगते हैं, यदि पैसे न दें तो वह उल्टा लगाने की बात कहते हैं। सतपाल जांबा ने कहा कि उनके इलेक्शन में 200 के करीब ऐसे सोशल मीडिया वाले उनसे पैसे मांगने आए थे। इनकी कोई गाइडलाइन नहीं है , न ही इनका कोई क्राइटेरिया होता है और न ही इनके पास कोई शैक्षणिक योग्यता है l अब नया साल आने वाला है, फिर आ जायेंगें पैसे मांगने l उनके इस बयान के बाद मौजूदा सदन में सभी ने तालियां बजाकर उनकी इस बात का स्वागत किया l विधानसभा में जब विधायक जांबा अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए नज़र आये तो इस बात का पता चलता है कि आमजन जोकि अपने कार्य को निष्ठा से करता है l अपने कोई भी व्यवसाय चलाकर गुज़र बसर करता है उस पर भी आजकल सोशल मीडिया के स्वयंभू पत्रकार किसी न किसी प्रकार का दवाब बनाकर ब्लैक मेल करने की फिराक में रहते हैं और दवाब बनाकर पैसा ऐंठते हैं , वह भी प्रतिष्ठा की दुहाई के दवाब में कुछ न कुछ देकर पीछा छुड़ाने की करता है लेकिन इससे पैसा ऐंठने वालों के होंसले बुलंद हो जाते हैं l
अमर उजाला के मुख्य ब्यूरो देव शर्मा ने विधायक के इस बयान का स्वागत किया और सराहनीय बताया कि इनका जरूर क्राइटेरिया बनना चाहिए जो कोई देखता है मोबाइल उठाया और पत्रकार बन जाते है जबकि उनको किसी बात का कोई ज्ञान नहीं होता l पहली बार ऐसा चुनाव देखा कि किसी प्रत्याशी ने मेन मीडिया को संपर्क तक नहीं किया l सब कार्यक्रमों में मेन मीडिया नहीं बल्कि यही लोग भरे होते हैं l दैनिक भास्कर के ब्यूरो रोहतास शर्मा ने पूंडरी के विधायक के बयान की जमकर तारीफ की और कहा कि निश्चित रूप से इनके ऊपर सीमाएं तय होनी चाहिए ये निरंकुश बने हुए हैं किसी की जब चाहे बेइज्जती कर देते हैं कई घटनाएं इसका स्पष्ट उदाहरण हैं , इनका कोई अता पता नहीं ,न ही इनकी कोई योग्यता , प्रिंट मीडिया ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियम ,कानून हैं इनके ऊपर कोई नहीं l जो ब्लैकमेलिंग करते हैं उन्होंने हद कर रखी है l इंडियन मीडिया सेंटर के सचिव नरेंद्र कुमार ने विधायक के बयान की खूब तारीफ की है और कहा कि हम सरकार से पहले ही इस बारे में बात कर चुके हैं योग्यता और क्राइटेरिया जरूर होना चाहिए l पानीपत के वरिष्ठ पत्रकार राममेहर कौशिक ने इस विषय पर कहा कि सोशल मीडिया पर लगाम लगनी चाहिए l इसके साथ प्रशासन को भी इनके प्रति सतर्क रहना चाहिए ,आम आदमी जो इनके बहकावे में आकर डर जाते हैं उनको सावधान और जागरूक बनना पड़ेगा क्योंकि ये हर जगह भय दिखाकर रोब झड़ते हैं l विधायक के इस बयान के बाद सरकार के लिए एक सार्थक निर्णय की शुरुआत हुई है , अब जल्द ही सरकार की इस पर जवाबदेही बनती है कि निष्पक्ष तरीके से इस तरह के ब्लैकमेलरों की समीक्षा करके सही मायने में जो पढ़े लिखे डिग्री होल्डर पत्रकार हैं उनका वजूद बचा रहे और पत्रकारिता पर लोग बिना संदेह के विश्वास करें l