रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- उत्तराखंड गरुड़ तहसील के अन्तर्गत अंग्यारी महादेव मन्दिर के महाराज अलख मुनि की हत्या का खुलासा करते हुए, बागेश्वर पुलिस ने मृतक महाराज के सेवक और वारदात में शामिल चमोली जिले के एक वाहन चालक को गैर इरादतन हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया गया है l एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोड़के का कहना है कि कबूलनामे में आरोपी सेवक बाबा के बयानों के आधार पर घटना के दिन मृतक महाराज और उसके सेवक ने एक साथ मदिरापान किया था l मदिरापान के बाद दोनों में हुई बहस बाजी मे सेवक का धक्का महाराज को लगने के कारण महाराज नीचे गिर गये l घबराहट में घायल महाराज को छोड़कर सेवक फरार हो गया और समय पर उचित उपचार न मिलने से महाराज की मौत हो गयी l
पुलिस की जांच अनुसार आरोपी सेवक बाबा दिल्ली का निवासी है, 06 माह पूर्व बद्रीनाथ से मृतक बाबा के संपर्क में आया था, आरोपी बाबा, बाबा बनने से पहले दिल्ली में मजदूरी करता था l