करनाल- श्री गोविन्द निलयम छात्रावास का तीसरा वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से सेवा श्री आश्रम के प्रागंण में मनाया गया l कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने भी भाग लिया l पूरे कार्यक्रम को छात्रावास के बच्चों ने खुद ही तैयार किया था l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेपाल सिंह राणा ने अपने पिता कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा का प्रतिनिधित्व किया l नेपाल सिंह राणा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा की और बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए उत्साहित किया l उन्होंने कहा सेवा भारती द्वारा जो काम देश भर में किया जा रहा है वह प्रशंसनीय और अनुकरणीय है l
कार्यक्रम में छात्रावास के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए पर्यावरण की नाटिका और योग गीत ने सबका मन मोह लिया l पूरे प्रान्त भर से 53 छात्र गोविन्द निलयम छात्रावास में रहकर शिक्षा अर्जित कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष करनाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर वशिष्ठरहे। उन्होंने आवाहन किया कि समाज के सम्पन्न वर्ग को इन सेवा कार्यो के लिए आर्थिक सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बच्चों द्वारा खुद तैयार किये गए कार्यक्रम की बहुत सराहना की और कहा आगे चलकर यही प्रतिभावान बच्चे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे l उन्होने छात्रावास में रह रहे छात्रों को प्रदान की जा रही सेवाओं विशेषकर उनके सुसंस्कृत व्यक्तित्व निर्माण के लिए सेवा भारती के योगदान की सराहना की।
सेवा भारती के प्रान्त अध्यक्ष डॉ यशवीर त्यागी ने सेवा भारती के द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि हरियाणा में सेवा भारती द्वारा 6 ऐसे छात्रावास चलाये जा रहे हैं । समाज के कमजोर परिवारों के प्रतिभावान बच्चों को इस छात्रावास में शिक्षा दी जाती है, जहाँ बच्चे शिक्षा से लेकर हर संस्कार सीखते हैं l सेवा श्री आश्रम के अध्यक्ष डॉ श्याम वधवा ने छात्रावास की गतिविधियों के बारे मे अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्राचीन समय में शिक्षा के लिए जो गुरुकुल थे उसी का स्वरूप अब छात्रावास के रूप में है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रसंगों के जरिए सेवा भाव से काम करने की बात कही और कहा सेवा करने के लिए अपने अंदर भाव जगाने की जरूरत है l उन्होंने कहा कि हम सब भाग्यशाली है कि हमने भारत वर्ष की पावन धरा पर जन्म लिया और हम मानव कल्याण व समाज के वंचित व पिछडे वर्ग की सेवा में भागीदार बने।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रवीण कुमार, मनुज दीवान व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , सेवा भारती व अन्य संगठनों के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री गोविन्द निलयम आवासीय परिसर (छात्रावास) समिति के सचिव रिशी पाल हेमदा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।