रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नैनीताल में थर्टी फर्स्ट मनाने पहुंचे पर्यटकों ने नए साल 2025 की शुरुआत मां नयना देवी के दर्शन और पूजा अर्चना कर की नए साल की सुबह से ही माँ नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों के साथ नये साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों ने भी मां के दरबार में मत्था टेक नये साल में खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। तो वही कैंची धाम में भी बाबा नीब करौली महाराज के दर्शनों के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
आपको बता दें कि नैनीताल की नयना देवी के प्रति लोगों की अपार आस्था है। कहा जाता है कि मां के दरबार से आज तक कोई भी खाली हाथ नही जाता इसी मान्यता के चलते नैनीताल आने वाले पर्यटक यहां मां के दरबार में मत्था जरूर टेकने आते है।