रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। रैली के दौरान पुलिस व नर्सिंग छात्राओं ने लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए।
एसएसपी के निर्देश पर सीओ प्रमोद साह के नेतृत्व में शनिवार को तल्लीताल पुलिस ने नर्सिंग की छात्राओं के साथ क्षेत्र में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली के दौरान पुलिस व नर्सिंग छात्राओं ने लोगों को नशा छोड़ने की अपील की। जिसके बाद नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को नशे से भविष्य में होने वाले दुष्परिणाम दिखाए। इस दौरान लोगों से नशे से सम्बंधित सवाल भी पूछे। वहीं पुलिस ने लोगों से नशे का कारोबार करने वालों की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की। वहीं टैक्सी वाहनों में जागरूकता के लिए पंपलेट भी चिपकाए। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत शहर में बाइक रैली, संवाद कार्यक्रम भी किये जायेंगे। इस दौरान एएसआई अंजुला जौन, सुनील कुमार, चीता कांस्टेबल, अमित गहलोत व मब्बू मियां मौजूद थे।