नैनीताल-कड़कड़ाती ठंड में ज़ू प्रशासन ने किए खास इंतजाम

0
62

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नैनीताल में इन दिनों सर्द हवाएं चल रही है शाम ढलते ही कडकडाती ठंड चिड़ियाघर के जानवरों को भी सताने लगी है। नैनीताल जू के इन जानवरों को ठंड का अहसास न हो इसके लिये जू प्रबंधन ने जानवरों के लिए खास व्यवस्था की है।  दिन में मौसम जितना खुशगवार है रात में उतनी ही ज्यादा ठंड पड रही हैं।

आम आदमी के साथ जू के ये जानवर भी ठंड से परेशान है। दिन में ये जानवर धूप का लुत्फ उठा रहे है तो सर्द रातों की ठंडक इन बेजुबानों को परेशान किए हुए है। जू प्रशासन जानवरों को ठंड से बचाने के उपाय करने में जुटा है। जहां काले भालुओं को विशेष तौर पर अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा हैं। वहीं कैट फैमली के जानवरों को दिये जाने वाले प्रोटीन युक्त मांस की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही प्राणी उद्यान के पक्षियों को अतिरिक्त मात्रा में प्रोटीन में अंडे मिलाकर दिए जा रहे हैं ताकि पक्षियों के शरीर में गर्मी बनी रहे।  इसके साथ ही जानवरों के लिए सर्द हवाएं भी बेहद मुसीबत खड़ी कर रही हैं। इन सर्द हवाओं से जानवरों को बचाने के लिए सभी बाड़ों को शाम ढलते ही हवा रोधी तिरपालों से ढका जा रहा हैं। जानवरों को गर्म रखने के लिए बाड़ो में ब्लोअर की व्यवस्था भी की गई है। तो वही ज़ू कर्मचारियों द्वारा बास तनो से चटाई बनाई जा रही है। ताकि ठंडी हवा के थपेड़ों से  जानवरों को बचे रहे।
वही जु. फार्मासिस्ट ने बताया सभी मांसाहारी जानवरों को ठंड से बचाने के लिए डी वार्मिंग कराई जाती है और इन जानवरों की डाइट को बढ़ाने के साथ ही उन्हें अतिरिक्त पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।