नैनीताल- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया चुनावी जनसभा को संबोधित

0
94

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – निकाय चुनावों में सत्ता दल भाजपा अपनी जीत बरकरार रखने के लिए लगातार एक्टिव मोड में  है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नैनीताल पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और सभासद प्रत्याशियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्री राम सेवक सभा प्रांगण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न निकायों में जिस तरह जनता में भाजपा के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है उससे कोई संदेह नहीं है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता यहां ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी और नैनीताल सहित सभी निकायों में भाजपा को भारी अंतर से जीत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जितना समर्थन भाजपा को युवा और मातृशक्ति का मिल रहा है उससे निश्चित ही नैनीताल में भाजपा भारी मतों से जीतने वाली है और विपक्ष दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहा है।