करनाल-जिला कर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा

0
12

करनाल- संजय मदान एडवोकेट बने चुनाव अधिकारी बार काउंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा के निर्देशानुसार जिला कर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान की तारीख की घोषणा हो गई है चुनाव विधिवत और शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए चुनाव अधिकारी संजय मदान हरियाणा स्टेट टैक्स बार एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन को सर्वसम्मति  से बनाया गया और सह चुनाव अधिकारी के तौर पर पूर्व प्रधान नवदीप पुजारा को जिम्मेदारी दी गई l मतदान 28 फरवरी 2025 को होगा और  इसी दिन शाम को नतीजे घोषित किए जाएंगे l नामांकन भरने और अन्य प्रक्रियाओं की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी बार के प्रधान रोहित शर्मा और उनकी टीम के उप प्रधान रमन मल्होत्रा, सचिव ललित कुमार, सहसचिव सतीश आर्य, कैशियर अशोक पाहवा को पूरे साल भर बार के हित में अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया l संजय मदान ने सभी अधिवक्ताओं को चुनाव में पांचो पदों के लिए नामांकन भरने का अनुरोध कर सभी को चुनावी माहौल में भाईचारा बनाने का आह्वान किया l इस मीटिंग में सुरेंद्र रोहिल्ला, महेंद्र सिंह, संजय पुरी, सतपाल आहूजा, सतपाल आर्य,राकेश हंस ,मनोज मित्तल, दीपक रोहिल्ला, नितिन गोयल, सुरेंद्र भारती, जितेंद्र भारती आदि उपस्थित थे l