नैनीताल -नैनीताल पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

0
21

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल में 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। निकाय चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सीओ नैनीताल प्रमोद साह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम जनता को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने के लिए जागरूक करना है।
सीओ नैनीताल प्रमोद साह ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने निर्भीक और निष्पक्ष मतदान हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध है। स्थानीय लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने तथा क्षेत्र में अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले अवांछनीय तत्वों के बारे में पुलिस को तत्काल सूचित करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।