नैनीताल- नैनीताल के मतदान केंद्रों में लगी लम्बी कतारें

0
51

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका क्षेत्र के मतदाता वोट करने के लिए बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंचे l दोपहर बाद अधिकांश मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। मतदाताओं का कहना है कि में स्थानीय समस्याओं को लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ताकि नगर में व्याप्त समस्याएं हल हो सके ।


वहीं बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने कहा है कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का भारी उत्साह देखते को मिल रहा है। बीते एक महीने में उनको जनता का जो प्यार मिला है उससे वो गदगद हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत के दावे को लेकर उत्साहित हैं ।