रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर नशे का सामान पकड़ा है l पुलिस ने 2 बड़े नशे तस्कर को गिरफ्तार किया है l बताया जा रहा है कि ये आरोपी उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से हल्द्वानी से नशे की खेप लाते थे, पुलिस की इस कार्यवाही में होलसेल विक्रेता से 6540 कैप्सूल और नशीली गोलियां मिली हैं l गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके के रहने वाले हैं l पुलिस के मुताबिक आरोपियों का मुख्य उद्देश्य नशीली दवावों के जरिए अधिक मुनाफा कमाना था, दोनों आरोपी इकराम और जैनुल लंबे समय से हल्द्वानी में नशे की सप्लाई कर रहे थे, उधर भवानी पुलिस ने भी एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे 474 ग्राम चरस बरामद की गयी है।