करनाल- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को डिपोर्ट करना शुरू कर दिया है। 104 डिपोर्ट हुए भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गया है l डिपोर्ट किये गए हरियाणवियों में ज्यादा करनाल ,कैथल, कुरुक्षेत्र के रहने वाले लोग हैं। इनमें हरियाणा के 33 में से 7 करनाल जिले के रहने वाले हैं l इनमें नीलोखेड़ी से गांव हैबतपुर का एक पूरा परिवार है जिनकी बड़ी बेटी अमेरिका में पहले ही स्टडी बेस पर गई हुई थी परिवार भी बेटी के पास ही चला गया था जो बेटी तक नहीं पहुंचा बल्कि वहां के कैंप से ही डिपोर्ट कर दिया गया है l डिपोर्ट किये गए लोगों में यह ही एक ऐसा परिवार है जिसके 4 सदस्य डिपोर्ट किये गए हैं l
अब इनमें से 104 लोगों को लेकर अमेरिकी सेना का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा और वेरिफिकेशन के बाद सब अपने अपने घरों को रवाना हो गए हैं l यह लोग लाखों रुपये खर्च कर अवैध तरीके से डंकी से जरिये अमेरिका गए थे l