करनाल – कौन बनेगा मेयर, हैट्रिक या पहली बार

0
120

करनाल – कल होने वाले नगर निकाय चुनाव में सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के प्रयास में लगे हुए हैं l करनाल सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता और कांग्रेस के मनोज वधवा के बीच माना जा रहा है l  बीजेपी ने पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आये मनोज वधवा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है l कई लोग इसे एक तरफ़ा चुनाव बता रहे हैं तो कई लोग मेयर सीट पर कांटे का मुकाबला होने की बात कर रहे हैं , लेकिन मुकाबला स्मार्ट सिटी के भविष्य का होना है l

एक तरफ चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनोज वधवा खुलेआम एमसीडी में भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं और अपने मंच से कह रहे हैं कि करनाल में जितना काम होना था वह कहाँ हुआ उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करनाल की जनता से धोखा हुआ है , वह यह बार बार कहकर जनता से खुद को एक बार मेयर बनाने की अपील कर रहे हैं l दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी रेनू बाला गुप्ता करनाल शहर में कराए गए विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है कि उन्हें हैट्रिक बनाने का मौका दें l वैसे तो इस सीट पर पंजाबी ,बनिया ,ओबीसी , दलित वोट लगभग बराबर बराबर है लेकिन वोटरों के मन में क्या है वह तो 12 मार्च को ही मतगणना के दिन पता चलेगा l 2018 में रेनू बाला गुप्ता ने मनोज वधवा की पत्नी आज़ाद उमीदवार, आशा वधवा को मेयर सीट पर हरा दिया था इससे पहले मनोज वधवा यहाँ डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं, जब रेनू बाला गुप्ता मेयर थी l

यह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का संसदीय क्षेत्र होने के कारण बीजेपी के लिए साख का सवाल भी है l सिर्फ कांग्रेस प्रत्याशी ही अपने चुनाव प्रचार में भ्रष्टाचार, सड़कों ,गलियों ,ट्रैफिक का मुद्दा उठा रहा है बाकि आज़ाद प्रत्याशी तो केवल सोशल मीडिया पर ही अपने अपने वोट पक्के करते नज़र आ रहे हैं l  इस चुनाव में वोटर साइलेंट नज़र आ रहा है वोट के प्रति आमजन में न कोई रुझान है न ही कोई जोश ,लोग कह रहे हैं कि वह साल में तीसरी बार वोट डालने जा रहे हैं l