नैनीताल -सरोवर नगरी में मची होली की धूम, होली जुलूस में उड़ा जमकर उड़ा अबीर गुलाल

0
59

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – सरोवर नगरी मल्लीताल का रामसेवक प्रांगण में उल्लास के रंग में सरोबार दिखी। राम सेवक सभा की ओर से निकाले गए होली जुलूस में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। होली जुलूस में लोग जमकर मस्ती में झूमते गाते नजर आने के साथ ही एक दूसरे को रंग लगाते नजर आए तो वही आकर्षक वेशभूषा में सजे बच्चों ने स्वांग परंपरा को भी जीवंत किया। होलियारों में पारंपरिक होली गायकी के साथ जो नर जीवे खेले फाग..कहकर आशीष देकर नैनीताल सहित देश वासियों के लिए खुशहाली की कामनाएं की। होली के रंगो में सराबोर होलियारों का कहना है कि वे सादगी और भाईचारे के साथ जमकर होली मना रहे है। होली जुलूस मल्लीताल बाजार, आर्य समाज, कमेटी लाइन, जयलाल साह बाजार से होता हुआ वापस राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुआ।