नैनीताल -भगवत प्रसाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष घोषित

0
104

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल – नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गये। कड़े चुनावी मुकाबले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भगवत प्रसाद व सचिव पद पर दीपक रूवाली ने जीत हासिल की। जबकि उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान व उपसचिव पद पर दीपक दत्त पांडेय ने जीत दर्ज की ।   आज सुबह 10:30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल चार पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तीन बजे तक तक जारी रही । मतगणना के बाद शाम करीब पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की । बार संघ चुनाव में कुल पंजीकृत 274 अधिवक्ताओ में से 228 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर विजयी रहे भगवत प्रसाद को कुल 88 मत मिले। जबकि दूसरे स्थान पर रहे अरुण सिंह बिष्ट को 75 , तीसरे स्थान पर पंकज चौहान को 33 व चौथे स्थान पर मंजू कोटलिया को 31 मत मिले। नव निर्वाचित अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने कहा कि वे एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा व आत्मबल से कार्य करेंगे।