उधमसिंह नगर – बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

0
39

रिपोर्ट -कांता पाल /उधमसिंह नगर – उधमसिंहनगर पुलिस ने आज बाबा तरसेम सिंह  हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को काशीपुर में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है l हम आपको बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने रुड़की में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को बीते वर्ष ही मुठभेड़ में मार गिराया था ,लेकिन मौके से दूसरा आरोपी सरबजीत सिंह भागने में सफल हो गया था।
बताया गया कि जिसे पुलिस ने बीते देर रात पंजाब के तरनतारन से गिरफ्तार कर लिया था और जब गिरफ्तार बदमाश को पुलिस टीम पंजाब से काशीपुर ला रही थी उसी दौरान KVR अस्पताल के पास पुलिस के वाहन का टायर एकाएक फट गया,जिस कारण वाहन पलट गया और मौका पाकर सरबजीत सिंह एक दरोगा से पिस्तौल छीनकर पास में मौजूद एक गेहूं के खेत में छिप गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश से आत्म समर्पण करने को कहा तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी सरबजीत सिंह घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है l जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी है ,मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही भी घायल हो गए जिसमें से एक सिपाही के कंधे पर गोली लगी है l फिलहाल सभी घायलों को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है l
दरअसल बीते वर्ष 28 मार्च को नानकमत्ता में दो बदमाशों ने राइफल से गोली मारकर बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी थी और बाद में बाबा के हत्या की जिम्मेदारी तरनतारन के गांव मियाविंड के रहने वाले सरबजीत सिंह ने ली थी l इस वारदात के कुछ दिनों बाद पुलिस और एसटीएफ की जॉइंट टीम ने तरसेम सिंह हत्याकांड के एक आरोपी को हरिद्वार के भगवानपुर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया था l
आपको बता दें कि आज काशीपुर में हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे हत्या आरोपी सरबजीत सिंह पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं l इस पूरे ऑपरेशन को नानकमत्ता पुलिस ने बहुत ही कुशलता से अंजाम दिया है,उधर घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए और एसपी सिटी काशीपुर अभय प्रताप सिंह के साथ घटना स्थल का निरीक्षण भी किया।