पानीपत- भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही के तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पानीपत पुलिस ने नौमान इलाही नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है l बताया जा रहा है कि नौमान पाकिस्तानी जासूस है और यह पाकिस्तान में इक़बाल नाम के आतंकी को देश की संवेदनशील जानकारी भेज रहा था l पानीपत पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) इस मामले की गहन जांच कर रही है l अब तक की जांच में पता चला कि नौमान लंबे समय से वॉट्सऐप के जरिए खुफिया जानकारी साझा कर रहा था l पानीपत पुलिस की जांच के मुताबिक नौमान पिछले काफी समय से पानीपत में अपनी बहन के पास रह रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नौमान इलाही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के बेगमपुरा मोहल्ले का निवासी है l उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई थी, जिसके बाद नौमान अपनी बहन के पास हॉली कॉलोनी में रहने आया l वह पिछले चार महीनों से पानीपत में रह रहा था l इस दौरान उसने पहले सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में मजदूरी की, फिर एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी शुरू की l
पुलिस ने नौमान के मोबाइल और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है, जिनके जरिए वह जानकारी भेजता था l जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि नौमान का नेटवर्क कितना बड़ा था और क्या अन्य लोग भी इस जासूसी में शामिल थे l पानीपत डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है l आरोपी से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही सब जानकारी सामने आएगी l