नैनीताल -नैनीताल के बजुन में पिता-पुत्री ने की आत्महत्या

0
459

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल  – नैनीताल के बजुन में देर रात अज्ञात कारणों के चलते पिता पुत्री ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुँची राजस्व पुलिस ने बेसुध पड़े पिता पुत्री को आनन फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहां जांच पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिता पुत्री की आत्महत्या से परिजन सदमे में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजुन निवासी गोपाल दत्त जोशी और उनकी 21 वर्षीय पुत्री घर मे अकेले रहते थे। पिता मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था जबकि मृतका नैनीताल के डिग्री कालेज में बीए फाइनल ईयर में अध्ययनरत है। देर रात दोनों ने घर मे रखा विषाक्त पदार्थ खा लिया। जब सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती घर के अंदर बेसुध पड़ी हुई थी। जबकि युवती का पिता गोपाल दत्त घर से  कुछ मीटर दूर अपने पिता के घर मे बेसुध पड़ा हुआ मिला। वही मामले में राजस्व पुलिस का कहना है कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।