नैनीताल- स्मैक तस्कर का पीछा करते पुलिस कर्मी मनोज जोशी हुए घायल

0
85

रिपोर्ट -कांता पाल /नैनीताल- नैनीताल की बारापत्थर चौकी में तैनात पुलिसकर्मी स्मैक तस्कर को पकड़ने के लिए उसका पीछा करते समय दुर्घटना में घायल हो गए हैं । यह घटना उस समय घटित हुई जब पुलिस कर्मी ने किसी से लिफ्ट लेकर आरोपी का पीछा कर रहे थे और राहगीर से बाइक टकरा गई । हादसे में पुलिसकर्मी समेत राहगीर भी गंभीर रुप से घायल हो गया । बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद राहगीर को हायर सेंटर रेफर करने के साथ ही पुलिसकर्मी को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार बारापत्थर क्षेत्र में पुलिसकर्मी मनोज जोशी ड्यूटी पर तैनात थे । उन्हें मुखबिर से यूपी नंबर की एक बाइक से नैनीताल में स्मैक लाए जाने की सूचना मिली थी । वाहनों की चैकिंग करने के दौरान यूपी नंबर की एक बाइक चौकी के समीप पहुंची लेकिन रोकने के बाद भी वह नहीं रुकी । आनन- फानन में मनोज जोशी ने वहीं मौजूद एक युवक से लिफ्ट लेकर बाइक का पीछा शुरू किया। वह बारापत्थर से करीब 500 मीटर आगे धामपुर बैंड के समीप पहुंचे ही थे कि राहगीर उनकी बाइक के सामने आ गया । इससे उनका दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट  गया । हादसे में पुलिसकर्मी व वाहन की चपेट में आकर मल्लीताल निवासी वफा चोटिल हो गए । राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व लोगों ने तत्काल दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार चल रहा है। जबकि स्मैक तस्कर की तलाश की जा रही है l