पीएम मोदी ने इस्राइल में दुनिया की सबसे सुरक्षित आरामगाह में रात बिताई

0
180

तेल अवीव – पहली बार इस्राइल की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले आरामगाह में रात बिताई. इजरायल के किंग डेविड होटल को बेहद सुरक्षित माना जाता है. इस होटल के जिस सुईट में पीएम मोदी रुके, उसको इस धरती का सबसे सुरक्षित स्‍थान माना जाता है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह बम धमाकों, रसायनिक हमलों जैसी हर चीज से सुरक्षित है. इसके बारे में कहा जाता है कि यदि पूरे होटल को बम से उड़ाया जाए तो भी पीएम का सुईट सुरक्षित रहेगा और यह अपने आप उससे अलग हो जाएगा I

यह एक ऐसा होटल है जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति से लेकर इस्रायल के खास मेहमान ठहरते हैं. इस होटल में बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और तीन हफ्ते पहले डोनाल्‍ड ट्रंप रुक चुके हैं. इस होटल के 110 कमरे भारतीय डेलीगेशन के लिए बुक हैं. पीएम मोदी के खान-पान का खास ख्‍याल रखा गया है. यहां तक कि डेलीगेशन की सुरुचि के अनुरूप फूलों को सजाया गया है I