जीएसटी को व्यपारियों को समझाने के लिये 350 से अधिक सेमिनार आयोजित करवाये है – आबकारी मंत्री

0
191

अंकित साह /  हल्द्वानी –  हल्द्वानी पहुंचे राज्य के वित्त व आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने  व्यापारियों  में जीएसटी को समझने में आ रही दिक्कतो पर वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने जीएसटी को व्यपारियों को समझाने के लिये  350  से अधिक सेमिनार आयोजित करवाये है इसके अलावा मंगलवार को जीएसटी को समझाने के लिये सोशल मीडिया में भी अपलिंक किया गया है वित्तमंत्री ने कहा कि अब व्यापारी  फेसबुक, ट्विटर  व अन्य माध्यमों  से जीएसटी के बारे में अपनी शंका का समाधान पा सकते है । उधर कांग्रेस द्वारा मोबाईल वैन से शराब बेचे जाने के मामले में पूरे प्रदेश में किये जा रहे आन्दोलन पर पलटवार करते हुवे आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा कि सरकार द्वारा मोबाईल वैन से शराब बेचने का कोई आदेश नही दिया गया है काग्रेसी केवल जनता को दिगभ्रमित कर रहे है

राज्य में 12 स्थानो पर जब तक शराब की दुकान चिन्हित नही हो जाती तब तक नकली व जहरीली शराब की तस्करी रूकवाने के लिये इस गाडियों का सहारा लिया था जिससे कि अगर जनता का विरोध भी हो तो उक्त शराब की दुकान को दूसरी जगह शिप्ट किया जा सके । आबकारी मंत्री ने कहा कि शराब के बिरोध का जो षडयंत्र कांग्रेस रच रही है वो नकली, घटिया व जानलेवा शराब की तस्करी करने वालो को फायदा पहुचाने के लिये कर रही है l

उधर शितारगंज में एक और किसान की हार्टअटैक से हुई मौत के बाद कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवालो पर  पलटवार करते हुवे प्रकाश पन्त ने कहा कि सरकार इसकी जांच करा रही है तहसील दार  के द्वारा जांच की जाएगी और सरकार  पॉच तरीको से किसानो की मदद कर रही है किसानो के कर्जमाफी पर जहां कांग्रेस सियासत कर रही है तो वही वर्तमान सरकार जीएसटी से लेकर केवल दो फीसदी ब्याज में एक लाख रूप्ये तक ऋण उपलब्ध करा रही है । जिससे कि किसान आत्मनिर्भर बन सके ।