नदी के तेज बहाव में गाड़ी सहित बह गए एसडीएम को ढूंढने की कोशिश

0
406

बांसवाड़ा –  राजस्थान में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। यहां कुशलगढ़ एसडीएम वाहन सहित नदी के रपटे में बह गए। अभी तक एसडीएम का पता नहीं चल सका है। इधर मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। इंदौर भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। नदी नाले उफान पर हैं।  जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा जिले की बिलड़ी नदी में कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा अपनी गाड़ी सहित बह गए। ड्राइवर को 2 किलोमीटर दूरी बचा लिया गया। अभी तक एसडीएम के बारे में जानकारी नही मिल पा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर आैर एसपी सहित अन्य अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। एसडीएम को तलाश की जा रही है।

एसपी कालूराम रावत ने बताया कि एसडीएम कुशलगढ़ लौट रहे थे। तभी रास्ते मे बागीदौरा और कुशलगढ़ के बीच एक रपटे पर करीब पांच से साथ फ़ीट पानी था। इसके बावजूद एसडीएम के चालक ने गाड़ी पानी मे उतार दी। तेज बहाव में गाड़ी बह गई। करीब दो किलोमीटर दूर ड्राइवर ने पेड़ के सहारे से अटक गया लेकिन एसडीएम का कहीं पता नही चला। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे।
नदी के दूसरी ओर पानी में जीप दिख रही है। नदी का यह पाट करीब 50 फीट का है। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है। प्रशासन ने गोताखोरों को बुलाया है। एसडीएम की तलाश जारी है। बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।