जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने आते है ये बच्चे

0
181

कान्तापाल/ नैनीताल – चाहे राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा के गिरते स्तर को सुधारने को लेकर लाखो दावे कर रही हो मगर सरकार के सादे दावे धरातल पर हवा हवाई साबित हो रहे है, भले ही प्रदेश बने 17 साल हो गए हो मगर इन 17 सालो में नैनीताल के ओखलकाडा का थलाडी गाॅव में स्कूल को जोडने वाला पुल नही बन सका है, जिस कारण बच्चो को अपनी जान हथेली पर लेकर स्कूल जाना पढ रहा है, और आज तक इस समस्या पर ना तो सरकार का ध्यान गया है और ना ही स्थानीय विधायक का जिससे  इन बच्चो की ऐसी समस्या का कोई समाधान हो सके l

बरसात का मौसम शुरू होते ही गोला नदी का जल स्तर बढ़ने से ओखकाडा थलाडी आदर्श राजकीय इंटर कालेज नाई, के ये बच्चे अपनी जान हथेली पर रख कर स्कूल जाने को मजबूर है। गाॅव में करीब कक्षा सैकडों  बच्चे है जो अपनी जान हथेली मे रख कर स्कूल जा रहे है वही दूसरी तरफ कई एसे बच्चे भी है जो डर के साए में जी रहे है और स्कूल नही जा पा रहे है। जिसको लेकर ग्रामीणों  ने कई बार पूर्व सरकार समेंत जिला प्रशासन से विधायक, सासंद समेंत मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई पर आज तक इन बच्चो और ग्रामीणों  की आवाज सरकारी हुक्मरानों तक नही पहुच सकी , जिस कारण ये बच्चे अपनी जान हथेली पर रख स्कूल जाने को मजबूर है, यह प्रदेश का एकमात्र स्कूल नहीं  है जो आज बदहाल है आज भी दर्जनों स्कूल अपने दिन बहुरने की बाट जोह रहे हैं I योगेश रावत, छात्र ने बताया कि पढ़ने आते तो है पर पता नहीं कब क्या हो जाए l

इधर दीपेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी इस समस्या का समाधान  जल्दी ही निकलने की बात कर रहे है l