कान्तापाल / नैनीताल – उत्तराखंड में लोक परम्परा कृषि व सुख समृद्वि पर आधारित हरेला पर्व का अपना अलग ही महत्व हैं।सामाजिक ताने बाने के साथ जन कल्याण तथा पर्यावरण संरक्षण को दर्शाने वाली इस संस्कृति का जहाॅ प्रकृति का सीधा संबंध है। वही इस त्यौहार वर्ष को सबसे खुशहाली वाला दिन मनाया जाता हैं। इस कारण भीमताल में कई दशकों से हरेले मेला का आयोजन हो रहा है। नगर पालिका के तत्वावधान में 6 दिन तक लगने वाले हरेला मेले की शुरूआत जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने की । आयोजन समीति द्वारा मेले में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये है बाहर से आये व्यापारी ने अपनी दुकाने लगाई है लेकिन इस मेले में रामसेवक मंडली का बैनर नगर पालिका द्वारा स्टेज में मुख्य मंच मैं नहीं लगा जाने के कारण वह बैनर को हटाने वह फाड़ने के कारण विरोध शुरू हो गया है आज सौरभ रौतेला रामसेवक मंडली के अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारियों ने एक साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया उसने आरोप लगाया है की नगर पालिका द्वारा उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया साथ ही पोस्टर को वहां से हटा दिया गया जबकि उन्हें यह मंच नगर पालिका को मेला कराने के लिए दिया था।