गोमांस ले जाने के आरोप में बीजेपी नेता पार्टी से निष्कासित

0
199

नागपुर – गोरक्षकों द्वारा पीटे गए बीजेपी नेता सलीम शाह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को नागपुर की रीजनल फोरेंसिक लैब में सलीम के पास से बरामद मांस के बीफ होने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में सलीम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बरामद मांस के बीफ की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने सोमवार को सलीम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब उसे पार्टी से भी निकाला गया। कोर्ट में पेश करने पर उसे एक दिन पुलिस हिरासत मिली है। सलीम काटोल तहसील की बीजेपी की अल्पसंख्यक इकाई के पूर्व प्रभारी था। इस मामले के सामने आने के बाद शाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

वह बीते 12 वर्षों से पार्टी से जुड़ा हुआ था। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव पोतदार ने बताया कि शाह को निष्कासन संबंधी लेटर भेज दिया गया है। पिछले बुधवार सलीम शाह अपने स्कूटर पर 15 किलो बीफ ले जा रहे थे। प्रहार सेना के सदस्यों को इसकी भनक लगी और फिर उन्होंने शाह की जमकर पिटाई कर दी।