अंकित साह / हल्द्वानी – हल्द्वानी पुलिस को आज एक बडी सफलता हासिल हुई है, पिछले कुछ सालो से कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी मे आने और जाने वाले यात्रियो को खाने पीने की चीजे देकर अपना निशाना बनाने वाला जहरखुरानी गैंग पुलिस के हत्थे चढ गया है, पुलिस और एसओजी की टीम ने पाॅच जहर खुरानो को पकडा है जिनमे एक महिला जहर खुरानी भी शामिल है। पकडे गये जहर खुरानी अल्मोडा, बागेश्वर और नैनीताल के रहने वाले है, वही गैंग की महिला सदस्य नेपाल मूल की रहने वाली है पकडे गये जहर खुरानी गैंग ने अब तक 100 से अधिक घटनाओ को अजांम दिया है।
वही नैनीताल एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया की यह लोग पिछले कई सालो से सक्रिय थे और हल्द्वानी से अल्मोडा, नैनीताल, बरेली और मुरादाबाद जाने वाले यात्रियो से दोस्ती करके उनको अपना शिकार बनाते थे, वही उन्होंने बताया की पुलिस कई समय से इनको ट्रेस कर इनको पकडने लिए हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम लगी हुई थी, जिन्हे पुलिस ने पकड लिया है, वही एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया की इनके पास से 13 मोबाईल फोन, 1 लैपटाप और कुछ नशीली दवाईया बरामद हुई है।