कान्तापाल/ नैनीताल- नैनीताल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुमाउ विश्वविद्यालय में हंगामेदार बैठक में अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन कुलपति को सौपा छात्रो ने विद्यालयों में आनलाइन के साथ आॅफलाइन फाॅर्म विरतण किए जाने की मांग की छात्रो का कहना है अभी भी दूर दराज के क्षेत्रो में पूरी तरह से नेट की सुविधा नही जिस कारण वहा के छात्रो को आनलाइन फाॅर्म भरने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है, जिसके चलते वे फाॅर्म भरने से वंचित हो रहे है छात्रो के हितो को ध्यान में रखते हुए आफलाइन फाॅर्म का वितरण किया जाए वही छात्रो ने आरोप लगाया है कि सेमेस्टर व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है जिस कारण छात्रो का अहित हो रहा है कैम्पस में वाईफाई सुविधा को लेकर भी छात्रो ने कुलपति से वार्ता की गई वही छात्रो का कहना है परीक्षा के परिणाम भी जल्द से जल्द घोषित किए जाने चाहिए।
छात्र नेता नितिन कार्की ने कहा कि स्थानीय छात्रो को अगर विश्वविद्यालयो में वेटेज नही दिया जाता तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होगे l कुलपति प्रो डी के नोरीयाल ने छात्रों की मांगो को उचित बताते हुए कहा जल्द ही छात्रो की समस्याओ का निदान किया जाएगा। सेमेस्टर प्रणाली पर बोलते हुए कुलपति का कहना है सेमेस्टर प्रणाली यूजीसी एवं राज्य सरकार के निर्देश पर शुरू की गई है छात्रो इस समस्या से यूजीसी एवं राज्य सरकार को अवगत करा दिया जाएगा वही उन्होने कहा कैम्पस में वाईफाई सेवा के लिए बीएसएनएल से बैठक पूरी हो गई है जल्द ही कैम्पस में वाईफाई सेवा शुरू हो जाएगी l