IIFA में अपनी हरकत पर सैफ शर्मिंदा, कंगना से माफी मांगी

0
883

आईफा अवॉर्ड 2017 के बाद से नेपोटिज्म चर्चा का विषय बना हुआ है। अवॉर्ड शो में कंगना का मजाक उड़ाने वाले वरुण धवन, सैफ अली खान के बाद अब इस मामले पर करन जौहर ने भी कंगना से माफी मांग ली है। दरअसल, अवॉर्ड शो के दौरान तीनों ने नेपोटिज्म (वंशवाद) वाले मुद्दे को लेकर एक एक्ट किया था। इसमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कंगना पर कटाक्ष किया था। लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया में कंगना का खासा मजाक उड़ाया जा रहा है।

इस बात पर गौर करते हुए पहले वरुण धवन ने ट्विटर पर कंगना से माफी मांगी और फिर सैफ ने कंगना को खुद मेसेज करके उनसे माफी मांगी। और अब करन जौहर ने भी टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में इस एक्ट की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह आइडिया मेरा ही था इसलिए मैं इस मामले की जिम्मेदारी लेता हूं।