किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर जिले की श्रीनगर पंचायत समिति की प्रशासन एव स्थापना स्थाई समिति की बैठक प्रधान सुनिता रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई सदस्य के के जोशी ने बताया की तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती (2016) को लेकर बैठक मै चर्चा की गई समिति के सदस्य शंकर सिंह रावत हाथीखेडा महेन्द्र सिंह रावत बोराज भीया सिह रावत लाडपुरा ने अपने अपने विचार रखे सदस्य जोशी ने कहा की पंचायतो मै लगाये गये पंचायत सहायको को जल्द वेतन के भुगतान किया जाये साथ ही जो कनिष्ठ लिपिक व ग्राम सेवक कार्य मै लापरवाही बरत रहे है उन की सूची बनाई जाये ताकी तबादलो से रोक हटते ही कार्यवाही की जाये समिति के सदस्य सचिव व विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने बैठक की कार्यवाही व सरकार के दिशा निर्देश से प्रधान सुनिता रावत सहित सदस्यों को अवगत करवाया समिति की बैठक मै प्रशासनिक कर्मचारियों के कार्य निष्पादन मै आ रही समस्याऔ को निराकरण व विकास कार्यो पर भी चर्चा की गई I