रोहतक – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का विरोध करने के लिए पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर व उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पुलिस बस में बैठाकर अज्ञात जगह पर लेकर गई है। वे संत गोपाल दास को रिहा करने और गौचरान भूमि को मुक्त कराने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बैरिकेट लगाकर तंवर और उनके समर्थकों को रोकने की कोशिश की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। बाद में पुलिस ने तंवर को समर्थकों समेत हिरासत में ले लिया।
बता दें, अशोक तंवर संत गोपाल दास के समर्थन में यहां पहुंचे थे। संत गोपालदास गौचरान की भूमि को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। गत दिवस संत गोपाल दास मरे हुए सांड को लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए थे। बाद में पुलिस ने संत गोपालदास और उनके आठ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर मरे हुए सांड को हटवाया गया। साथ ही गेट पर सफाई करवाई गई। इसके बाद भारी संख्या में गेट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।