मरीजों के परिजनों का अस्पताल में हंगामा

0
109

कान्तापाल/ नैनीताल-   सरकार लाख दावे कर ले अपने स्वास्थ्य महकमें को लेकर पर जमीनी हकीकत आज नैनीताल के बी.डी पाण्डे अस्पताल में देखने को मिली. जहां मरीजों को न तो डॉक्टर ही मिले न ही स्वास्थ्य सुविधायें. इतना ही नही इमरजेन्सी में आखों के डॉ.को बैठाया गया था एक मरीज को गम्भीर हालत में अस्पताल में लाया गया जिसके साथ बड़ी लापरवाही बरती गयी एेसे में अस्पताल में मरीजों के परिवार वालों नें जमकर हंगामा काटा l मरीज की गम्भीर हालत को देखते हुये 108 एम्बूलैंस की भी व्यवस्था नही करवायी गयी जिसके चलते बौखलाये मरीज और उनके परिजनों का गुस्सा डॉक्टर पर उतरा जिला मुख्यालय बी डी पांडे अस्पताल में  बीमार पड़े लोगों की खासा भीड़ थी मगर अस्पताल में डॉक्टर या तो छुट्टी पर  थे या फिर अन्य जगह ड्यूटी पर भेजा गया था जिसके चलते मरीजों और तीमारदारों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा पड़ रहा  हैं  अस्पताल में डॉक्टर के नहीं होने पर मरीजों को बिना इलाज वापस जाना पड़ा l