किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर के श्रीनगर गांव में देर रात को मां बेटी पर कुछ लोगों ने डंडो और सरियों से हमला करके गंभीर रुप से घायल कर दिया जिसमें मां की हालत गंभीर होने के चलते उनका अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है l
घटना के बारे में जानकारी देते हुए घटना की शिकार हुई लक्ष्मी ने बताया कि कल देर रात को जब वो अपनी मां रमजा देवी के साथ घर पर आराम कर रही थी उसी दौरान पड़ोस में रहनेवाले गुर्जर समाज के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते लाठियों और सरियों से हमला कर दिया अचानक हुए हमले में लक्ष्मी और उसकी मां ऱमजा देवी समझ नहीं पाई और इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई, गांव में हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल हुई मां बेटी को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया और यहां पर लक्ष्मी को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी तो वह उसकी मां रमजा देवी की हालत गंभीर होने के चलते उनको ICU में रखा गया है वही पुलिस ने भी इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दिए l