किशोर सिंह/ अजमेर – भले ही प्रदेश का चिकित्सा विभाग सभी सरकारी अस्पतालों चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने के बड़े-बड़े दावे करता हूं लेकिन अस्पताल आने वाले मरीजों और डॉक्टरों की जान किस कदर संकट में है इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण देर रात को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में देखने को मिला l
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जेएलएन अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स की यूनियन के पदाधिकारी राजेश यादव ने बताया की देर रात को मेल मेडिकल वार्ड तीन में डॉक्टर राजीव भार्गव और भूपेंद्र आर्य ड्यूटी के लिए गए थे उसी दौरान पीछे से चिकित्सा कक्ष के छत का प्लास्टर अचानक से जमीन पर आकर गिर पड़ा ,हालांकि गनीमत यह रही इस घटना से कुछ मिनट पहले ही यह दोनों डॉक्टर उसी चिकित्सा कक्ष में आराम कर रहे थे जहां पर यह घटना हुई, यही नहीं डॉक्टर राजेश यादव ने बताया जी मेल मेडिकल वार्ड नंबर 3 में बेड नंबर 8 और 9 के छत का प्लास्टर कि अधर झूल में लटका हुआ है और कब वह मरीजों पर मौत बन कर गिर पड़े यह कह नहीं सकते हैं हालांकि कई बार अस्पताल प्रशासन को इस बारे में शिकायत भी दी थी लेकिन उसके बावजूद आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते डॉक्टर और मरीज दोनों की जान संकट में है जिसके कारण दहशत का माहौल बना हुआ है l