रोहतक – डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने जेल में अपनी मां, हनीप्रीत, दो बेटियों और बेटे से मिलने की इच्छा जताई है। राम रहीम को जेल प्रशासन की ओर से इसका आश्वासन भी दिया गया है।
साध्वी यौन शोषण मामले में सुनरिया जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने जेल प्रशासन से ये इच्छा जाहिर की है। इसके मुताबिक राम रहीम अपने परिवार के सदस्यों से मिलना चाहता है। इसके लिए उसने जेल प्रशासन से अपील की है। वहीं डेरा प्रमुख के वकीलों ने सीबीआइ कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए हाईकोर्ट के वकील गुरदास वकालत नामे पर हस्ताक्षर के लिए जेल पहुंचे। 15 साल बाद साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत ने डेरा प्रमुख को दोषी करार देने के बाद राम रहीम को कोर्ट ने 20 साल जेल और 30 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है।