शिमला NH पर पहाड़ टूटकर गिरा ,6 गाड़ियां मलबे में दबीं

0
255

चंडीगढ़- शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को भीषण भूस्खलन हुआ है और  सड़क पर खड़े कई वाहन मलबे के अंदर फंस गए हैं l शनिवार को धल्ली टनल के पास पहाड़ी दरककर चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाइवे पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के मलबे में करीब आधा दर्जन गाड़ियां दब गईं। इनमें कोई पैसेंजर था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है l  हादसा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बेहद करीब ढल्ली टनल के पास हुआ, जब पहाड़ का एक छोटा सा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया.  घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है l  भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है l  डीएसपी रजिन्दर सिंह ने बताया कि तीन लोगों को बचाया गया है l उन्होंने बताया कि इलाके में तीन दिन से भारी बारिश हो रही है l पुलिस ने ट्रैफिक को दूसरी  तरफ डाइवर्ट कर दिया है l