अजमेर – गणेश की विदाई जगह -जगह गणेश विसर्जन की धूम

0
165

किशोर सिंह /अजमेर – गणेश विसर्जन  की तिथि दो होने के चलते गणेश भक्तो में असमंजस की स्थिति रही भक्तो ने हमेशा की तरह दसवें  दिन ही भगवान गणेश की विदाई की शहर के आजाद पार्क में गणेश विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है  यहाँ  एक बड़ा कुंड बनाया गया है  जिसमें  भक्त भगवान गणेश की दस दिनों की पूजा अर्चना के बाद धूमधाम से आज विदाई हो रही है इस दोरान गणेश भक्त ढोल नगाडों  के साथ गणेश प्रतिमा व मूर्तियां  लेकर आजाद पार्क पहुंचे और पूजा अर्चना कर उनका विसर्जन किया और वापस जल्दी आने की कामना की इस बाद विसर्जन के दो दिन होने के चलते शहर में काफी असमंजस की स्थिति रही कुछ लोगो ने आज ही विसर्जन किया तो कई भक्त कल  करेंगे l