नई दिल्ली – काफी वक्त से एक अपने प्यार को लेकर चर्चा में रहीं जापान की राजकुमारी ने माको ने आखिर परिवार से इजाजत मिलने के बाद केई कोमुरो से अपनी सगाई की घोषणा कर दी है। रविवार को इस बाबत उन्होंने बताया है। इस शादी के बाद माको शाही परिवार से अलग हो जाएंगी। माको 2012 में पढ़ाई के दौरान कोमुरो से मिलीं थी और इसके बाद से दोनों लगातार एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं।
रविवार को जापान की राजकुमारी माको (25) ने इस बात की घोषणा की कि वो केई कोमुरो से शादी करेंगी, जो कि एक आम नागरिक हैं l जापान के राजवंश में पुरुष सत्तात्मक प्रकृति को रेखांकित करने वाले कानून के मुताबिक राजकुमारी को इस सगाई की कीमत अपना शाही दर्जा खोकर अदा करना होगा l इस घोषणा के बाद माको को अपना शाही दर्जा छोड़कर आम नागरिकों की तरह जीवन जीना होगा l इस विवादास्पद परंपरा के तहत एक आम युवक से शादी के कारण अब माको शाही परिवार की सभी महिला सदस्यों की तरह मिलने वाला अपना शाही दर्जा खो देंगी l बता दें कि यह कानून शाही पुरुषों पर लागू नहीं होता l माको ने कहा कि मैं बचपन से इस बात से वाकिफ थी कि जब मैं शादी करुंगी तो मुझे अपना शाही दर्जा छोड़ना होगा l शाही परिवार के सदस्य के तौर पर मैंने हर संभव सम्राट की मदद की और अपने कर्तव्यों को निभाया है l मैं अपने जीवन का आनंद ले रही हूं l विधि कंपनी में काम करने वाले उनके मंगेतर केई कोमुरो (25) ने कहा कि उन्होंने तीन साल से ज्यादा पहले राजकुमारी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था l बता दें कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे l
एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार 25 साल की राजकुमारी माको और 25 साल के केई कोमुरो 2012 में पहली बार मिले थे, तब दोनों पढ़ाई कर रहे थे। दोनों की मुलाकात टोक्यो की इंटरनेशनल क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी में हुई थी। मोको ने कहा कि केई की मुस्कान ने उनका दिल जीत लिया था। पहली मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया। 2013 में केई ने मेको को प्रपोज किया। इसके बाद मेको ने उसे अपने परिवार से लोगों से मिलवाया और आखिर उनकी हां के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।