ठाणे – नागपुर के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी के साथ दो लड़कों ने गैंगरेप किया। जब लड़की ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसका कत्ल कर दिया और शव को अंबरनाथ से 400 किलोमीटर दूर बेलगावी जिले में फेंक दिया । मामला तब सामने आया, जब इन लड़कों ने अपने एक दोस्त के सामने रेप और कत्ल की बात कबूली । दोस्त के कहने पर दोनों आरोपियों ने रत्नागिरी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर की l
22 साल की मृतक ने वाईसीसी इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजिनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद वो मुंबई की एक आईटी कंपनी में काम कर रही थी और विक्रोली के फ्लैट में रह रही थी। 4 सितंबर को नागपुर का ही रहने वाला निखिलेश पाटिल अपने दोस्त नीलेश खोबरागडे के साथ लड़की से पुणे में मिला। ये तीनों लोग अंबरनाथ के रहने वाले अक्षय वोलाडे के घर गए। यहां निखिलेश और अक्षय ने लड़की के साथ रेप किया , जब लड़की ने पुलिस में जाने की बात की तो उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया और शव को सूटकेस में भरने के बाद निखिलेश, नीलेश और अक्षय गोवा जाने के लिए निकले।
अक्षय और निखिलेश ने गोवा जाते वक्त शव को फेंक दिया । तब नीलेश को पता चला कि उन्होंने लड़की के साथ गैंगरेप कर उसका कत्ल कर दिया है । पुलिस के मुताबिक, नीलेश ने जब उन लोगों को पुलिस का डर दिखाया तो उन्होंने सरेंडर कर दिया। इस मामले में नीलेश के रोल की भी जांच की जा रही है, जिसकी कार को इस्तेमाल किया गया । इस केस की जांच के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं।
ठाणे के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमने अंबरनाथ में शिवा जी नगर पुलिस स्टेशन की पुलिस को सूचित कर दिया है जो आगे की कार्यवाही करेंगे l