एसडीएम ने जुंडला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया

0
207

जुंडला –  प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने पहले संवाद में पहली बार सुझाव दिया था कि देश के डॉक्टर, इंजीनियर, लोक सेवक स्वेच्छक रूप से स्कूलों मे छात्रों से जुड़े। इसी कड़ी में एसडीएम करनाल योगेश कुमार द्वारा मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुंडला में छात्रों के साथ संवाद किया गया और अपने अनुभव सांझा किये व बच्चों को अपने-अपने कार्यो को एक दिशा देने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ उन्होंने इस विद्यालय को गोद लेने की घोषणा भी की। विद्यालय मे पहुंचने पर एसडीएम का बच्चों द्वारा तिलक लगाकर व खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी टुटेजा व विद्यालय की प्रधानाचार्य शशीबाला ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से संबंधित पुस्तक भेंट करके स्वागत किया।

इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि वे खुद भी सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रहे है। उन्होने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत मिशन आदि विषयों पर बच्चों के साथ खुलकर चर्चा की तथा अध्यापकों व बच्चों को प्रेरित किया कि भारत को एक विकसित,अग्रणी और स्वच्छ देश बनाने मे अपना सर्वोत्तम योगदान दें। उन्होने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने सामाजिक मूल्यों, नैतिकता तथा भारतीय संस्कृति का हमेशा सम्मान करें। उन्होंने अध्यापकों को विद्यार्थियों मे छुपे सभी गुणों को पहचानने व उन्हें निखारने के लिए जागरूक किया ताकि ये बच्चें आगे चलकर एक स्वच्छ, समृद्ध व विकसित समाज व देश का निर्माण कर सकें। उन्हंोंने पर्यारवरण के प्रति भी अपनी रूचि दिखाते हुए विद्यालय के प्रागंण मे पौधारोपण किया।
एसडीएम ने इसके उपरांत विद्यालय के सभी शिक्षकों व स्टाफ  के साथ अलग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में शिक्षकों को छात्रों के हितों को ध्यान में रखने के निर्देश दिये ताकि यह विद्यालय हर क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना सके। इसी कड़ी मे उन्होंने विद्यालय की बेहतरी के लिए हर सम्भव मदद देने का आश्वासन भी दिया। मंच संचालन हिन्दी प्रवक्ता दुलीचन्द रमन ने किया। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विन टुटेजा ने एसडीएम का धन्यवाद किया। राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कुमार ने  एसडीएम योगेश कुमार का विस्तृत परिचय दिया।
इस अवसर पर  राजकुमार पन्नु, राजकुमार चौहान, भीमसैन, मोहनलाल, चन्द्रलाल, तेजेन्द्र, रोशनलाल, राजिन्द्र कुमार, सुनीता, बलविन्द्र कौर, रीटा, तान्या, विनोद कुमारी, रेणु, डा0 नन्दना बतरा, कुमारी कृष्णा, शकुंतला, कांता देवी, कुसुमलता, रविन्द्र कौर व पूनम उपस्थित रहे।